खगड़िया:जिले में पैक्स चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में शनिवार को अपराधियों ने सरसबा पंचायत के मुखिया नुतन देवी के पति फोटो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में पैक्स के उम्मीदवार मोहम्मद सलाम को भी गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पैक्स उम्मीदवार के लिए कर रहे थे प्रचार
घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मानसी थाना के फनगो गांव के पास पैक्स चुनाव को लेकर फोटो यादव पैक्स के उम्मीदवार मोहम्मद सलाम के साथ प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया.