खगड़िया:बिहार केखगड़िया फैमिली कोर्ट के जज राजकुमार सिंह के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान बीरेंद्र सिंह की देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत (Home Guard Jawan Dies During Treatment) हो गई. बीते सप्ताह जज ने होमगार्ड जवान पर रायफल तानने का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस ने होमगार्ड जवान को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
इस संबंध में एसपी अमितेष कुमार (SP Amitesh Kumar) ने बताया कि जज राजकुमार सिंह पर उनके स्तर से कार्रवाई के लिए डिस्ट्रिक्ट जज से अनुमोदन मांगा गया था, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया के फैमिली कोर्ट के जज ने मुफस्सिल थाना में एक सप्ताह पहले अपने आवास पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था.
इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि संतरी डियूटी में तैनात सिपाही पर जज के उपर बंदूक तानने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए खगड़िया डीएम और एसपी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी. बताया गया था कि जज ने जब अपने आवास के गेट पर किसी संतरी को नहीं देखा, तो वह ड्यूटी में तैनात सिपाही से पूछताछ करने लगे. इसी दौरान बिरेन्द्र सिंह नाम के सिपाही ने जज पर बंदूक तान दी. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि सिपाही ने जज पर बंदूक तान दिया है, उसके बाद पुलिस जज के आवास पर पहुंची.