खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एकहोमगार्ड अभ्यर्थीकी मौत की खबर आई है, जो होमगार्ड फिजिकल टेस्ट (Home Guard Physical Test) में शामिल होने के लिए जेएनकेटी स्टेडियम पहुंचा था. परीक्षा में दौड़ने के दौरान युवक (Home Guard Candidate Dead In Khagaria) गिर गया और अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके बाद मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंःखगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी
दरअसल खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित जेएनकेटी मैदान में होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है. जहां होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ के दौरान एक युवक गिर गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद सदर अस्पताल में डीएम और एसपी ने पहुंच कर युवक के बारे में जानकारी ली.
घटना के संबंध में युवक के साथ आए एक ग्रामीण ने बताया कि युवक सोमवार को खगड़िया होमगार्ड बहाली दौड़ में शामिल होने आया था. जहां दौड़ के दौरान वह जमीन पर गिर गया. जिसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के खारौवा गांव निवासी महेश्वर तांती के 31 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर ग्राउंड पर समय पर इलाज हो जाता तो उसकी जान बच जाती.