खगड़िया: जिले मेंलाॅकडाउन के बावजूद शटर बंद एक ज्वेलर्स के अंदर खरीदारी करने आई एक लड़की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अपना आपा खो बैठी. लड़की इतनी गुस्से में थी कि बीच सड़क पर पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से बहस करने लगी. जिसके बाद मौके पर महिला पुलिस बल को बुलाकर लड़की कोहिरासतमें लेकर थाना लाया गया.
इसे भी पढ़ें:समुद्री तूफान 'यास' को लेकर बिहार में ब्लू अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
लड़की ने कियावोल्टेज ड्रामा
मामला जिले के जमालपुर बाजार का है. जहां जवाहर ज्वेलर्स में बाहर से तो ताला लटका हुआ था, मगर अंदर ग्राहकों की भीड़ थी. स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल और गोगरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुकान का शटर खुलवाया. जहां अंदर कुछ युवतियां अपने परिजनों के साथ खरीदारी कर रही थी. प्रशासनिक टीम ने सभी ग्राहकों का नाम पता पूछना शुरू किया तो एक लड़की भड़क गई और उसका हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.