खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली पंचायत के मुखिया सहनाज खातून के पति मोहम्मद कोशर को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल मुखिया पति को इलाज के लिए बेलदोड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई.
खगड़िया: पंचायती करने गए मुखिया पति की गोली मारकर हत्या - सहनाज खातून के पति की गोली मारकर हत्या
चोढली पंचायत के मुखिया सहनाज खातून के पति मोहम्मद कोशर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है.
गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि एक पंचायती के लिए मुखिया पति मोहम्मद कोशर जा रहें थे. वहीं घात लगाए अपराधियों ने रास्ते में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. मोहम्मद कोशर को दो गोली लगी है. वहीं गोली की आबाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और तत्काल इलाज के लिए बेलदोड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
बता दें कि इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं ग्रामिणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बेलदौड़ थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही पुलिस गांव में केम्प कर रही है.