खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी (Harsh Firing video goes Viral) से वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे की धुन पर कुछ युवा राइफल से दना दन फायरिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि ये वायरल वीडियो एक प्रखंड प्रमुख चुनाव से जुड़ा है, जिसमें मिली जीत के बाद प्रखंड प्रमुख के रिश्तेदार और समर्थक हर्ष फायरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कटिहार में हर्ष फायरिंग: जिला परिषद अध्यक्ष और पति समेत 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
जिस प्रकार से आए दिन जीत के जश्न में समर्थक सरेआम हर्ष फायरिंग करते हैं. यह तो इसी को दर्शाता है कि बिहार में चुनाव जीतने पर फायरिंग करना जैसे रिवाज हो. बिल्कुल किसी रिवाज की तरह ही बिहार में हर्ष फायरिंग होती है.
दरअसल, खगड़िया में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं, सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख के चुनाव भी संपन्न हो गए. लेकिन, इसी बीच खगड़िया का मानसी प्रखंड (Mansi Block of Khagaria) में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. जिसमें प्रखंड प्रमुख चुनाव में मिली जीत के बाद समर्थकों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है. हर्ष फायरिंग कौन कर रहे हैं और वह किस तरीके के लोग हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने इस मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है. एसपी मितेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP