खगड़िया: महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी चंडी टोला गांव में एक स्कूल की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी है. वहीं तीन और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिला प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने चंडीटोल के पास एनएच 31 को जाम कर रखा है.
यह भी पढ़ें -बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत
3 मजदूर अब भी लापता
जानकारी के अनुसार, स्कूल की दीवार गिरने से 12 मजदूर मलबे में दब गए. जिनमें अब तक 6 मजदूरों की शव बरामद हुआ है, जबकि 3 मजदूर अब भी लापता हैं. वहीं 3 मजदूर सुरक्षित निकल गए हैं. लापता मजदूरों की खोज की जा रही है. वहीं जेसीबी मशीनों से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है.
स्कूल की चाहरदीवारी को जड़ तक खोदा गया
मध्य विद्यालय के पास नाले की निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पंचायत समिति योजना से यहां नाला निर्माण कार्य चल रहा था. नाला खोदने के लिए स्कूल की चाहरदीवारी को जड़ तक खोद दिया गया था. स्कूल की दीवार कमजोर बनी हुई थी. जड़ तक खोदने से वह गिर गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों सभी मजदूर थे.