खगड़ियाः जिले में बुधवार को भरतखण्ड ओपी के शहरबन्ना गांव में बोरबेल के लिए बने गड्ढे में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार को खगड़िया जिलाधिकारी आलोक चंद्र घोष ने संवेदक के ऊपर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, संबंधित विभाग के जेईई को भी सो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
खगड़ियाः बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत, DM ने दिया FIR करने का आदेश - girl dies after falling in borewell in khagaria
डीएम आलोक चन्द्र घोष ने सम्बंधित विभाग के जेईई को सो कॉज नोटिस भेज दिया है. साथ ही संवेदक के ऊपर केश दर्ज करने का आदेश भी दिया है.
डीएम ने दिया संवेदक के ऊपर केश दर्ज करने का आदेश
डीएम आलोक चन्द्र घोष ने कहा कि ये संवेदक और सम्बंधित विभाग की लापरवाही है. जिसकी वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है. सात निश्चय योजना के काम के लिए बोरवेल की खुदाई की गई थी. लेकिन इसमें काम नहीं हो सका और पास में एक और गड्ढा कर के काम किया गया. लेकिन काम करने वाले समस्तीपुर के संवेदक इतने लापरवाह थे कि उसको भरना भी मुनासिब नहीं समझा.
संवेदक और सम्बंधित विभाग की लापरवाही
जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदक के ऊपर केस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है और सम्बंधित विभाग के जेईई को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है क्योंकि निरीक्षण करने की जिम्मेदारी उनकी थी. अगर इस बोरवेल का कोई काम नहीं था तो उसको भरवाना चाहिए था.