खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक आठ वर्षीय बच्चों को सांप ने डंस (Snake bite to girl child) लिया. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले गए. तांत्रिक करीब एक घंटे तक झाड़ फूंक करता रहा, लेकिन बच्ची की हालत सुधारने के बजाए बिगड़ने लगी. जिसे देख परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में काम के दौरान ड्रिल मशीन गिरने से मजदूर की मौत
बक्सा में छिपा था विषैला सांप:घटना परबत्ता थाना (Parbatta Police Station) क्षेत्र केइंग्लिश लगार गांव की है. मृतक बच्ची की पहचान करिश्मा कुमारी (8) पिता मुकेश शाह के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार बच्ची घर में बॉल से खेल रही थी. तभी बॉल घर के एक बक्शे में चला गया. उस बक्से में पहले से विषैला सांप छीपा हुआ था. जैसे ही बच्ची ने उसमें हाथ डाला सांप ने उसे डंस लिया. जिसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने की जगह तांत्रिक के पास ले गए. जिसमें उसकी मौत हो गई.