बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बॉल खोजने के दौरान सांप ने बच्ची को डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान - girl child died due to snake bite

खगड़िया में बच्ची मौत सांप के काटने से हो गई. वह अपने घर में बॉल से खेल रही थी. तभी बॉल घर के एक पुराने बक्से में चला गया. जैसे ही बच्चे ने उसमें हाथ डाला, पहले से बक्से में बैठे विषैल सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजन अस्पताल ले जाने की जगह झाड़ फूंक कराने तांत्रिक के पास ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : Apr 12, 2022, 11:07 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक आठ वर्षीय बच्चों को सांप ने डंस (Snake bite to girl child) लिया. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले गए. तांत्रिक करीब एक घंटे तक झाड़ फूंक करता रहा, लेकिन बच्ची की हालत सुधारने के बजाए बिगड़ने लगी. जिसे देख परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:खगड़िया में काम के दौरान ड्रिल मशीन गिरने से मजदूर की मौत

बक्सा में छिपा था विषैला सांप:घटना परबत्ता थाना (Parbatta Police Station) क्षेत्र केइंग्लिश लगार गांव की है. मृतक बच्ची की पहचान करिश्मा कुमारी (8) पिता मुकेश शाह के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार बच्ची घर में बॉल से खेल रही थी. तभी बॉल घर के एक बक्शे में चला गया. उस बक्से में पहले से विषैला सांप छीपा हुआ था. जैसे ही बच्ची ने उसमें हाथ डाला सांप ने उसे डंस लिया. जिसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने की जगह तांत्रिक के पास ले गए. जिसमें उसकी मौत हो गई.

झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान: परिजनों ने बताया कि जब सांप ने बच्ची को काटा तो वे लोग बच्ची को स्थानीय एक तांत्रिक के पास ले गए थे. जहां करीब एक घंटे तक तांत्रिक ने उसका झाड़ फूंक किया, लेकिन बच्ची ठीक नहीं हुई. ऐसे में थक हारकर जब बच्ची को स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मामले में परबत्ता थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details