बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बाढ़ की चपेट में कई गांव, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग, नहीं मिल रही प्रशासन से मदद - खगड़िया में बाढ़

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. हालात यह है गांव के लोग अपने सामानों के साथ घर छोड़कर जा रहें हैं. वहीं कुछ लोग सड़क के किनारे रह रहे हैं. स्थानीय लोग अब प्रशासन का इंतजार कर रहे हैं.

खगड़िया के कई गांवों में गंगा का पानी घुस गया

By

Published : Sep 23, 2019, 11:48 AM IST

खगड़िया: जिले में गंगा और बूढ़ी गंडक के पानी में बढ़ोतरी होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस कारण लोगों को रहने और खाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात इतने खराब हैं कि लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को कोई मदद नहीं दी गई है.

सड़क पर रह रहे हैं लोग

बाढ़ ने किया जीवन अस्त-व्यस्त
दरअसल, जिला के चार प्रखंड गोगरी, परबत्ता, मानसी और खगड़िया सदर बाढ़ की चपेट में हैं. बताया गया है कि जिले के 10 हजार से भी अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई गांव में पानी से डूब गये हैं. इसके अलावा सभी स्कूलों में भी पानी घुस गया है. जिससे स्कूल को बंद कर दिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को सबसे ज्यादा परेशानी आने-जाने में हो रही है. घरों में पानी आ जाने के कारण कई लोग छत पर रहने को मजबूर हैं.

बाढ़ के चपेट में आये कई गांव

घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. हालात यह है गांव के लोग अपने सामानों के साथ घर छोड़कर जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग सड़क किनारे रह रहे हैं. स्थानीय लोग अब प्रशासन का इंतजार कर रहे हैं.

घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details