बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

हॉकी संघ खगड़िया के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मार्गदर्शन हॉकी इंडिया के द्वारा दिया गया था. उन्हीं के निदेश के आलोक में प्रखण्ड स्तर से जिला मुख्यालय स्तर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया था.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Sep 27, 2020, 10:10 PM IST

खगड़िया: जिले में रविवार को हॉकी संघ खगड़िया की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. यह दौड़ 2 किलोमीटर तक आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत जेएनकेटी स्टेडियम से हुई और समापन शहर के कोशी कॉलेज में की गई.

दरअसल, हॉकी संघ खगड़िया के तत्वावधान में शहर के जेएनकेटी स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जहां से दौड़ में शामिल लोगों ने राजेंद्र चौक हॉस्पिटल रोड होते हुए कोशी कॉलेज में इसका समापन किया.

फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन
हॉकी संघ खगड़िया के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मार्गदर्शन हॉकी इंडिया के द्वारा दिया गया था. उन्हीं के निदेश के आलोक में प्रखण्ड स्तर से जिला मुख्यालय स्तर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया था. विकास ने बताया कि ये भारत सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है. जिसकी जागरूकता के लिए और लोगों को जीवन में फिट रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया.

फिटनेस को बरकरार रख सकें
फिट इंडिया फ्रीडम रन में हॉकी के स्थानीय स्तर से लेकर नेशनल स्तर तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नेशनल हॉकी खेल चुकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के व्यस्त समय से 20 मिनट निकालकर व्यायाम और दौड़ लगानी चाहिए, ताकि वो अपने फिटनेस को बरकरार रख सकें.

  • बहरहाल, हॉकी खगड़िया की ये मुहिम लोगों को अपने व्यस्त जीवन में समय निकालकर फिटनेस के लिए व्यायाम और शारिरिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करने के लिए बेहतर जागरूकता का माध्यम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details