बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः दोस्त ने ही युवक को मारी थी गोली, अब मौत के बाद बवाल - दोस्त ने की दोस्त की गोली मार कर हत्या

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही बाबा टोला में एक दोस्त ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मार्ग को मोरकाही के पास जाम कर दिया. साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे.

khagaria
khagaria

By

Published : Feb 12, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 8:30 PM IST

खगड़ियाः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मोरकाही बाबा टोला में एक दोस्त ने अपने दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, आक्रोशित मृतक के परिजन राष्ट्रीय मार्ग को मोरकाही के पास जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.

दोस्त ने की दोस्त की हत्या
बता दें कि मृतक शम्भू यादव और आरोपी गौरव यादव में गहरी दोस्ती थी. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था. इसी दौरान 26 दिसंबर को गौरव यादव रोजाना की तरह अपने दोस्त के घर आया और शम्भू यादव को गोली मार दिया. जिसका इलाज पटना में चल रहा था. इसी दौरान बीती रात पटना में शम्भू यादव की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय मार्ग को मोरकाही के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने किया सड़क जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि इस मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जिसमे मुख्य आरोपी गौरव यादव गिरफ्तार कर ली गई है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details