बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ हत्याओं से थर्राया खगड़िया, 4 दिनों में अपराधियों ने चार लोगों को उतारा मौत के घाट - खगड़िया

जहां एक ओर पूरे जिले में कल स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था. वहीं अलौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शिक्षक की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

खगड़िया में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 16, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 7:23 PM IST

खगड़िया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला चिकनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास का है. जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह से घर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले.

बता दें कि मृतक श्याम सुंदर मुखिया चिकनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत थे. स्वतंत्रता दिवस के दिन जब वह स्कूल के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी कोसी तटबंध पर वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान टीचर की पीठ में गोली लग गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या

4 दिनों में लगातार चार हत्याएं
बता दें कि खगड़िया जिल में 4 दिनों में लगातार चार हत्याएं हो चुकी हैं. बताया जा रहा है, कि 13 तारिख को मारड़ पंचायत के मुखिया पति की हत्या हुई थी. वहीं 14 तारिख को एक तरफा प्यार में लड़की की हत्या कर दी गई. जबकि 15 तारिख को अलौली थाना क्षेत्र में शिक्षक श्यामसुंदर की हत्या और आज ओपी क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई.

शिक्षक की हत्या से गुस्साए ग्रामीण

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं जिले में लगातार हो रही हत्या पर एस पी मीनू कुमारी ने कहा कि सभी हत्याओं के कारण अलग- अलग हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन में लगातार जुटी है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही अपराधी तक पहुंचेगी और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहेगी.

Last Updated : Aug 16, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details