खगड़िया:बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव में बीते 9 सितंबर की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक पशु चिकित्सक के घर पर धावा बोलकर डकैती (Robbery) की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 13 तोला सोना और साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस (Police) ने मुख्य आरोपी संजय सिंह समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, गनपॉइंट पर लूटे 13 तोला सोना और 3 लाख कैश
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस के साथ लूटी हुई चांदी का पायल और अन्य सोना के जेवरात भी बरामद किया है. खगड़िया एसपी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि डकैती में शामिल मुख्य आरोपी संजय सिंह और दिनेश राम का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. खगड़िया और सहरसा जिले के अलग-अलग थानों में संजय सिंह के खिलाफ आठ मामले और दिनेश राम के खिलाफ 13 मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों ने खुद घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. वहीं गिरफ्तार अन्य अभियुक्त के बारे में छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते नौ सितंबर को जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव में अपराधियों ने पशु चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. दस की संख्या में आये हथियारबंद डकैतों ने पशु चिकित्सक के घर से 13 तोला सोने के गहने और करीब तीन लाख रुपये कैश लूट लिया था. बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया, जब घर के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.
बदमाशों ने धावा बोलकर पहले घर को घेर लिया था. जिसके बाद घर के सभी महिलाओं को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था. फिर पुरुषों को बंदूक की नोक पर रखकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये थे. पीड़ित परिवार ने देर रात पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर इसका खुलासा किया.
ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर लूटकांड की जांच करने पहुंचे SSP, कहा- जल्द होगा खुलासा