बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: खगड़िया में अजगर का रेस्क्यू, 10 दिनों से गंगा घाट पर फैला रखी थी दहशत - अजगर को सुनसान जंगल मे छोड़ दिया गया

वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यू कर लिया है. खगड़िया में अजगर से दहशत फैला था. अजगर के रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो उस अजगर को सुनसान जंगल मे छोड़ दिया गया है (Python was Abandoned in Deserted Forest).

अजगर का रेस्कयू
अजगर का रेस्कयू

By

Published : Jan 18, 2022, 10:09 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यूकर लिया है. (Forest Department Rescued Python in Khagaria) जिसके बाद इलाके में फैला दहशत का माहौल खत्म हो गया है. अगवानी गंगा तट पर बीते एक सप्ताह से एक अजगर के विचरण से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था. लोग लगातार इस अजगर को पकड़ने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

मिली जानकारी के अनुसार जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट पर एक 25 फीट लम्बे अजगर की मौजूदगी की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत फैला था. यहां के निवासी लगातार प्रशासन से इस अजगर को पकड़ने की मांग कर रहे थे. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग ने अजगर को पकड़ लिया.

वन विभाग के अधिकारी और कर्मी उस अजगर को अपने साथ ले गए. अजगर के रेस्क्यू को देखने के लिए अगुवानी घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि अजगर कई दिनों से अगुवानी घाट पर घूम रहा था. इसको लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ था. खेत में जाने वाले किसानों के साथ-साथ पशुपालक भी भयभीत थे. इसकी सूचना स्थानीय प्रसाशन को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इधर, अजगर के रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. विभाग के अधिकारियों की माने तो उक्त अजगर को सुनसान जंगल मे छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पद्मश्री किसान चाची की तबीयत में मामूली सुधार, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं इलाजरत

ये भी पढ़ें-VIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details