बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में बाढ़ ने दी दस्तक, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

कोसी के जलस्तर तेजी से वृद्धि के कारण अलौली के खैरी, खुटहा, सोनमनकी, बाहर, सुर्जनगर के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. साथ ही करीब 10 गावों के खेतों में लगे फसल भी डूब चुके हैं.

khagaria
khagaria

By

Published : Jul 14, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 8:42 PM IST

खगड़ियाः बिहार के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कोसी, बागमती और गंगा नदी का जलस्तर तेजी से हर दिन बढ़ रहा है. जिले के अलौली प्रखंड के कुछ गांव, खगड़िया सदर के कुछ गांव, बेलदौर और चौथम प्रखंड के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

भयावह हो सकती है बाढ़ की स्थिति
पिछले 24 घंटे में बागमती के जलस्तर में 49 सेमी और गंगा के जलस्तर में 43 सेमी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा गंडक और कोसी नदी भी उफान पर है. जिले में कोसी और बागमती नदी पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अब गंगा और बूढ़ी गंडक भी लगातार उफान भरते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंच रही है. जिससे आने वाले दिनों में जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो सकती है.

देखें रिपोर्ट

दर्ज की गई नदियों के जलस्तर में वृद्धि
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में बागमती नदी खतरे के निशान से 1.6 मीटर ऊपर बह रही है. कोसी नदी में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिसेस वह खतरे के निशान से 1.38 मीटर ऊपर बह रही है. इसके अलावा 20 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की गई है.

नाव से नदी पार करते लोग

डूब गए खेतों में लगे फसल
बागमती और कोसी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण अलौली के खैरी, खुटहा, सोनमनकी, बाहर, सुर्जनगर के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. साथ ही करीब 10 गावों के खेतों में लगे फसल भी डूब चुके हैं. वहीं, गंगा में पानी बढ़ने के वजह से सदर प्रखंड के रहीमपुर, मथार आदि इलाकों के खेतों में पानी फैलने लगा है. जिससे वहां के पशुपालकों के सामने पशुओं के चारे की समस्या उतपन्न हो गई है.

नदी का बढ़ा जलस्तर
Last Updated : Jul 14, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details