खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अगलगी की घटना(Fire in Khagaria) सामने आई है. जिले के गोगरी प्रखंड के फुलवरिया गांव में देर रात एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि जब तक इस पर काबू पाया जाता, सब कुछ जलकर राख हो गया।.
पढ़ें-गुजरात में खगड़िया के राकेश की जलकर मौत, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के हुए शिकार
पांच घरों में लगी भीषण आग: खगड़िया के गोगरी प्रखंड के फूलवरिया गांव में रहने वाले जयप्रकाश सिंह के घर में भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद देखते-देखते आग ने पांच घरो को अपने चपेट में ले लिया. लगभग एक घंटे तक आग बुझाने का काम जारी रहा. स्थानीय ग्रामीणों के साथ फ्रायर बिग्रेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना स्थल का होगा मुआयना: बता दें कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है. आग एक के बाद एक घरों को आग आपने चपेट में ले लिया जा रही थी. इस घटना में दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है. प्रशासन की ओर से घटना स्थल का अंचल अधिकारी आज मुआयना करेंगे.
पढ़ें-खगड़िया: आग लगने से टेंट हाउस का सामान जलकर राख, खाना बनाते समय झुलसी महिला