बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कोरोना का खौफ: 5 बैंकों की शाखाएं हुई बंद

खगड़िया में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके खतरे को देखते हुए पांच बैंकों की शाखाओं को बंद कर दिया गया है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

khagaria
khagaria

By

Published : Jul 30, 2020, 5:19 PM IST

खगड़िया:जिले में कोरोना संक्रमण की खौफ की वजह से अब बैंक की शाखाएं भी बंद होने लगी है. पूरे जिले में 5 बैंकों की शाखा बंद हो चुकी है, जिनमें यूनियन बैंक की दो शाखा, कैनरा बैंक की एक शाखा, चौथी महेसखुट में ग्रामीण बैंक और परबत्ता का एसबीआई शाखा बंद हो चुका है. इन बैंकों की शाखाएं कब तक खुलेंगी, इसकी कोई सूचना नहीं है.

हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1018 हो चुकी है. जिसमें 340 केस अभी वर्तमान में एक्टिव हैं और 720 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन बैंकों की शाखाएं बंद हो चुकीं हैं उनसभी शाखाओं में कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है. परबत्ता स्टेट बैंक में तो कुल 5 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है. वहीं, यूनियन बैंक के दो शाखाओं में 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावे ग्रामीण बैंक के महेशखूंट शाखा में भी एक बैंक कर्मी पाजिटिव पाया है.

बैंक को सेनेटाइज करते कर्मी

लोगों की बढ़ी परेशानी
बैंक की शाखा बंद होने से आम लोगों की परेशानी बढ़ती दिख रही है. यूनियन बैंक शाखा में पैसे निकालने आय मुनि पासवान और रंजू देवी ने बताया कि घर में एक पैसे नहीं है ना ही एटीएम में है. लॉकडाउन में बाहर से काम छोड़ कर यहां आये हैं और बैंक में रखे हुए पैसे निकाल कर घर का खर्च चलता है. लेकिन, बैंक बंद होने की वजह से पैसे नहीं निकल रहे हैं. अब समझ में नहीं आ रहा कि घर का खर्चा कैसे चलेगा. वहीं बैंक व एटीएम के सुरक्षागार्ड ने बताया कि पिछले शुक्रवार से यूनियन बैंक की शाखा बंद है क्योकि यहां 2 बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details