खगड़िया: बिहार के खगड़िया में चोरी की सुमो के साथ 5 (Five Arrested With Stolen Sumo in Khagariya) 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी संदिग्ध झारखंड के दुमका जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनसे खगड़िया पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव का नीतीश कुमार पर हमला- 'राजा राम मोहन राय की राह पर चलकर समाज सुधारने से पहले गरीबी खत्म करिए'
मिली जानकारी के अनुसारजिले के पसराहा थाना पुलिस, एनएच 31 बगुलवा ढाला के पास एक टाटा गोल्ड सूमो गाड़ी के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों की कुंडली खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी जिस वाहन में सवार थे, वो चोरी की है. इनके तार शराब तस्करों से भी जुड़े हो सकते हैं.
हालांकि, खगड़िया एसपी के अनुसार गिरफ्तार लोगों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है. पसराहा पुलिस ने बताया कि ये सभी जिस वाहन में सवार थे, उसके आगे और पीछे का नंबर प्लेट अलग-अलग है. खगड़िया पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के शक में इनको गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान झारखंड के दुमका जिला क्षेत्र के सरैया थाना के चिल्लापरा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र छोटू कुमार, सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड वार्ड 1 निवासी किशोर मंडल के पुत्र राज मंडल, मुफसिल थाना क्षेत्र के खटंगी गांव निवासी भावतरण कुमार का पुत्र जीतन कुमार, सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगलपरा वार्ड 5 निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र आकाश कुमार और मुफसिल थाना क्षेत्र के हरना कुंडी निवासी मंटु साह के पुत्र संजू साह के रूप में हुई है. सभी लोगों से खगड़िया पुलिस पूछताछ कर रही है.