खगड़िया: बिहार से तेलंगना के लिए पहली ट्रेन आज अहले सुबह खगड़िया रेल जंक्शन से खुली है. इसमें खगड़िया जिले के कुल 242 ऐसे मजदूर शामिल थे जो वहां मजदूरी करते थे. यह ट्रेन हैदराबाद के लिंगमपल्ली रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हुई है.
तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर भेजे गए मजदूर
ये सभी मजदूर लॉकडाउन से कई महीनों पहले से तेलंगाना राज्य में मजदूरी करते थे. होली में अपने गृह जिला खगड़िया आने बाद जारी लॉकडाउन में फस गए थे. डीएम आलोक रजंन घोष की मानें तो तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर बिहार सरकार के निर्देश से सभी मजदूरों को वापस तेलंगाना भेजा गया है. ट्रेन का किराया भी तेलंगाना सरकार ने ही वहन किया है.
स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्था जाने से पहले सभी की हुई स्क्रीनिंग
आपको बता दें कि खगड़िया जंक्शन से ट्रेन खुलने से पहले सभी श्रमिकों की कृषि बाजार समिति के वाहन कोषांग केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर स्वास्थ्य जांच की गई. इसके बाद इन्हें रवाना किया गया. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कई कार्यों को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में मजदूरी और कारखानों का काम शुरू हो गया. किसी प्रकार के उद्योग का काम न रुके इसलिए मजदूरों को वापस काम पर बुलाया जा रहा है.
सिर्फ इच्छुक मजदूरों को ही भेजा गया
रेल विभाग से जारी पत्र के मुताबिक ट्रेन खगड़िया से कल रात 11:30 में खुलनी थी, लेकिन ट्रेन आज सुबह 3:45 में खगड़िया स्टेशन से रवाना हुई. स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना जाने वाले मजदूरों में खगड़िया के चौथम और बेलदौर प्रखंड के श्रमिक शामिल हैं. इन सबके बीच डीएम ने कहा कि इच्छुक मजदूर को ही भेजा गया है. जो मजदूर नही जाना चाहते थे, उन्हें नहीं भेजा गया.