खगड़िया:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे जिलावासियों पर अब 'ब्लैक फंगस' का खतरा भी मंडराने लगा है. शनिवार को जिले में ब्लैक फंगस के पहले मरीज की मौत अलौली प्रखंड के अम्बा गांव में हो गयी. मृतक का नाम हरेराम प्रसाद सिंह बताया जाता है. उनकी सभी तरह की जांच एम्स पटना में की गई थी.
ये भी पढ़ें :बिहार के इन चार अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज
आईजीआईएम में हुए थे भर्ती
मृतक के भतीजे मुकेश कुमार ने बताया कि हरेराम प्रसाद सिंह का एक दांत तीन मई को अपने आप टूट गया था. एक दिन बाद वहां दर्द होने होने लगा. कुछ दवा लेने के बाद आराम हुआ. फिर तीन दिन बाद दर्द बढ़ गया. इसके बाद खगड़िया के निजी क्लिनिक में दंत चिकित्सक को दिखाया. दवा खाने के बाद दर्द और बढ़ने लगा. तब उन्हें आईजीएमएस पटना ले गए लेकिन वहां एडमिट नहीं लिया गया.
पटना एम्स व पीएमसीएच में चला इलाज
दूसरे दिन एम्स में ले जाकर वहां सभी तरह की जांच करायी गई. जांच में 80 प्रतिशत म्यूकोरमाइकोसिस का लक्षण पाया गया. उनका चेहरा विकृत हो गया था. आंख के सामने काला धब्बा दिखने लगा था. एमआरआई जांच आने तक उन्हें परिवार से अलग रहने का निर्देश दिया गया था. दूसरे दिन वहां से पीएमसीएच भेज दिया.