खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना के रोहियार गांव में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में गोलीबारी (Firing in Khagaria) हो गई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के विवाद में कई राउंड फायरिंग की गई. लेकिन तेज डीजे की आवाज में मदमस्त लोगों को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. इस गोलीबारी में 14 साल के एक युवक की मौत गोली लगने से (14 Years Youth Shot Dead in Khagaria) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-इधर कटा केक.. उधर आसमान धुआं-धुआं, लोडेड पिस्टल के साथ जश्न में डूबे 4 गिरफ्तार
मृतक युवक की पहचान रोहियार निवासी शंकर यादव के पुत्र किशोर कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहियार गांव में रविवार को सरस्वती पूजा का विसर्जन चल रहा था, जिसमें डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान दो गुट नाचने के दौरान आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई. जिसमें प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर पर बैठे युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने जानबूझकर सामने से सिर में गोली मारी है. घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. युवक की मौत के बाद मृतक के शव को परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. चित्रगुप्त नगर के एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP