बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: मुखिया के घर पर तबातोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे मुखिया पति - मुखिया ममता देवी

जानकारी के मुताबिक मुखिया के पति जैसे ही घर में घुसे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है.

मुखिया के घर पर तबातोड़ फायरिंग

By

Published : Nov 11, 2019, 2:03 PM IST

खगड़िया: जिले के महेशखुंट थाना के महेशखुंट गांव में दबंगों ने मुखिया ममता देवी के घर पर देर रात तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.

मामले की जानकारी देते हुए मुखिया के पति राजेश चौरसिया ने बताया कि लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई है. अपराधी पहले से ही घात लगाए उनका पीछा कर रहे थे. जैसे ही वो बाहर से आकर घर में घुसे अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

मुखिया ममता देवी के घर अपराधियों ने की फायरिंग

मुखिया के घर फायरिंग
बता दें कि मुखिया के पति पूर्व जिला परिषद सदस्य रहे हैं. उनका कहना है कि महेश खूंट में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया है जहां कई दबंगों ने कब्जा कर रखा था. मुखिया के पति के मुताबिक दबंगों को लगता है कि अतिक्रमण मुक्त इन्होंने कराया है. जिससे आक्रोशित होकर दबंगों ने मुखिया के घर को निशाना बनाया.

मामले की जानकारी देते मुखिया के पति

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मौके से कई खोखे बरामद
इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुखिया ममता देवी के घर पहुंचकर मौके से खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details