खगड़िया: जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लग गई. इस हादसा में तीन लोग झुलस गए. इनमें इलाज के दौरान एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बाकी दो का इलाज जारी है.
घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि हनुमान नगर गांव के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने गैस सिलेंडर को बंद कर दिया. लेकिन दूबारा से सिलेंडर के लीक होने से आग लग गई. आग बुझाने के दौरान परिवार के एक महिला, उसका बेटा और बेटी झुलस गए. स्थानीय लोगों ने सभी को बेलदोड़ पीएचसी में भर्ती कराया, जहां महिला की बेटी की मौत हो गई. ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका