खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक मंदिर के भंडार घर में आगलग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख (Fire broke out in temple store room in Khagaria) हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात हमलोगों को भगवती मंदिर परिसर में आग लगने की सूचना मिली. जब तक लोग वहां जुटते तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया था. यह घटना जिले के बेलदौर थाना इलाके के स्करोहर गांव की है.
ये भी पढ़ेंःखगड़िया में आग लगने के कारण 40 घर स्वाहा
खगड़िया में एक मंदिर के भंडार घर में लगी आग साजिश के तहत आग लगाने का आरोपःस्करोहर गांव में देर रात आग लगने की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है. बेलदौर थाना क्षेत्र के स्करोहर पंचायत के अंतर्गत पचरासी गांव से सटे भगवती मंदिर के परिसर में बने स्टोर रूम में आग लग गई. इस कारण लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
काफी मशक्कत से आग पर पाया काबूः जबतक लोग वहां जुटकर आग पर काबू पाते पूरा स्टोर रूम धू-धूकर जलकर चुका था. फिर भी लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. ग्रामीणों की मानें तो भगवती मंदिर के जिस जगह पर स्टोर रूम बना हुआ था. उस जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
"पचास हजार का आग लगने से नुकसान हुआ है. भगवती स्थान में किसी ने आग लगा दिया. इसमें चौकी, मोटर, पाइप आदि कई समान जलकर राख हो गया. इस जमीन पर सालों से विवाद चल रहा है. हमलोगों को शक है कि वहीं लोग आग लगा दिया है"- विवेकानंद सिंह, ग्रामीण