बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: थाना घेराव और NH-31 जाम करने के मामले में 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - खगड़िया समाचार

जिले में थाना के घेराव और NH-31 को जाम करने को लेकर 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

fir against 300 people
सड़क जाम करने के आरोप में 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:58 AM IST

खगड़िया: जिले के पसराहा थाना के घेराव और NH-31 को जामकर घंटों उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में नामजद और अज्ञात मिलाकर कुल 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 11 लोगों को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है.

11 लोगों की गिरफ्तारी
इन नामजद अभियुक्त में से आठ पुरुष और तीन महिलाओं की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर गोगरी डीएसपी ने बताया कि एनएच अवरुद्ध करने, यात्रियों के साथ बदसलूकी करने, सार्वजनिक जगहों को नुकसान पहुंचाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने की दफा लगाई गई है.

सड़क जाम करने के आरोप में 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
डीएसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर सड़क जाम करने का मामला बढ़ता ही जा रहा था. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सख्त संदेश देने के लिए बड़ी कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details