खगड़िया: जिले में गुरुवार को रालोसपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में जमकर हंगामा हुआ. जिलाध्यक्ष का निर्वाचन कराने खगड़िया आये रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र नाथ के साथ धक्का-मुक्की हुई. वहीं, कार्यकर्ताओं के एक गुट ने पर्यवेक्षक को इलेक्शन रुम में घुसने नहीं दिया. इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गयी.
संगठन चुनाव के दौरान हंगामे के हालात को देखते हुए पर्यवेक्षक जितेंद्र नाथ चुनाव स्थगित कर पटना रवाना हो गए. बात दें कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता पर्यवेक्षक के साथ गाली-गलौज के साथ हाथा-पाई करने पर उतारू हो गए थे.
रालोसपा के जिलाध्यक्ष का चुनाव