खगड़िया:बिहार केखगड़िया के दो अलग-अलग थाना इलाकों में मामूली विवाद ( Mutual Dispute in Khagaria) में हुईमारपीट से एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल (More Than 12 People Injured in Khagaria ) हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. यह घटना नगर थाना इलाके के हाजीपुर मोहल्ले और गोगरी थाना इलाके के फतेहपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें- बकरी खेत में चरने चली गई तो होमगार्ड की पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला वार्ड संख्या 17 की है. जहां दो पक्षों की भिड़ंत में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रुपये के लेनदेन को लेकर घटना हुई. जिन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है, वे इस मामले को शराब और गांजा तस्करी से जुड़ा हुआ बता रहे हैं. इस मामले में नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों का बयान लिया. वहीं, नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में घायलों से आवेदन देने को कहा है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.