खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले (Crime In Khagria) की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतराज्जीयवाहन लुटेरा गिरोह के दो अपराधी को ( Two Vehicle Robber Arrested in Khagria) गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई एटीएम, मोबाइल, आधार कार्ड एवं 9 हजार कैश व कई नम्बर प्लेट की बरामदगी हुई है. ये दोनों अपराधी यूपी के कानपूर के रहने वाले हैं. जिन्होंने गुरुवार दोपहर एक स्वीफ्ट डिजायर कार को कानपुर से किराये पर लेकर खगड़िया पहुंचते ही उसे लूट लिया.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरः चुनाव में शराब बंटवाने की सूचना पर मुखिया प्रत्याशी के घर रेड, बोतलों के साथ ऑटोमैटिक रायफल भी बरामद
इन दोनों अपराधी की पहचान जॉन सचन पिता सुरेश सचन घर तात्या टोपे नगर एलआईजी 284 फेज 2 कानपुर (यूपी) एवं शरद कुमार पिता ओमप्रकाश, घर विवेकानंद नगर कच्ची झोपड़ी, उद्योग नगर कानपुर यूपी के रूप में की गई है. पुलिस के समक्ष दोनों ने अपने अपराध को कबूल किया है. वहीं पुलिस इन दोनों अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी जॉन सचन की पत्नी खगड़िया पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. जो फिलहाल पुलिस लाइन में ही रहती है.
'दोनों ने गुरुवार को 8 दिसंबर को कानपुर से 14 हजार में समस्तीपुर के लिए कार किराये पर लिया था. कार का ऑनर यूपी कानपुर के एचएएल कॉलोनी निवासी राधेश्याम गुप्ता के पुत्र मनोज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी रात करीब 12 बजे खगड़िया के सैनिक लाइन होटल के पास पहुंची थी. इसी दौरान पीछे बैठे दोनों अपराधी ने ड्राइवर के कान के पास चाकू सटा दिया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उनसे 9 हजार कैश, एटीएम, मोबाइल समेत वाहन से जुड़े कागजात ले लिये.':- जेपी यादव, पुलिस अधिकारी, मुफ्फसिल थाना
ड्राइवर ने बताया कि उसके खाते से इन दोनों ने गुगल पे के जरिये करीब 1 लाख रुपये ट्रांसफर भी किये हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर ने स्थानीय लोगों से संपर्क कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कार में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से कार को खगड़िया पुलिस लाइन से बरामद किया गया. कार्रवाई में पुलिस को लूटी गई सामान भी बरामद हुई है.