खगड़िया:बिहार के खगड़िया में महिला सिपाही की दहेज के लिए हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभी तक मृतक महिला के पति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Government in Bihar) महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर लगातार नए प्रयोग और दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि महिलाएं अब भी अपने घर तक में सुरक्षित नहीं हैं. मामला खगड़िया जिले का है जहां बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही (Lady Police) की ससुराल में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक मृतक महिला सिपाही के परिजनों ने एसपी (SP) से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-डेढ़ महीने तक थाने में नौकरी करता रहा फर्जी दारोगा, SHO से लेकर SP तक को नहीं लगी भनक
बताया जा रहा है किभागलपुर की प्रतीक्षा कुमारी महिला सिपाही के पद पर BMP-2 डेहरी ऑन सोन रोहतास में कार्यरत थी और दिवाली के मौके पर अपने ससुराल मड़ैया थाना इलाके के अरैया गांव आयी थी. दीपावली की रात में ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर प्रतीक्षा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव गिरोह और STF के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक कुख्यात हथियारों के साथ गिरफ्तार
गौरतलब है कि मृतक महिला सिपाही का पति अंकित कुमार फौजी है और उनकी पोस्टिंग इस वक्त झांसी में है और वो भी दिवाली पर घर आये हुए थे. मृतक महिला सिपाही के परिजनों के मुताबिक प्रतीक्षा के पति और ससुराल के लोग हमेशा रुपये-पैसे की मांग करते थे और प्रतीक्षा की पूरी सैलरी भी घर वालों को देने का दबाब बनाते रहते थे.