खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो (Happiness Turned into Mourning in Khagaria) गयी जब बेटी का तिलक देने जा रहे पिता पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. हादसे में पिता की मौत (Father Died In Road Accident on daughter tilak ceremony) हो गयी. खगड़िया जिला के गंगौर थाना क्षेत्र के डाढी मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. मृतक की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के निवासी गोरेलाल सहनी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:खगड़िया की दबंग दुल्हनिया की ठांय-ठांय, Viral Video