बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, चोरी की घटना को दिया था अंजाम - खगड़िया में अपराध की खबर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना का न सिर्फ खुलासा किया, बल्कि कई चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी पिता-पुत्र को अवैध हथियारों समेत 1 लाख 43 हजार 500 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Khagaria
Khagaria

By

Published : Sep 8, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:34 PM IST

खगड़िया: जिले के गोगरी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना का न सिर्फ खुलासा किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शरद कुमार ने सोमवार की देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से नकदी और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है.

पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन

सीसीटीवी में कैद हुआ अपराधी का चेहरा
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोगरी बाजार में रविवार की देर रात नागेश्वर साह के किराना दुकान में चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद महबूब का चेहरा कैद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मोहम्मद महबूब को गिरफ्तार करने पहुंची तो पिता और पुत्र को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

छापेमारी में हथियार सहित नकद बरामद
पुलिस ने चोर के घर छापेमारी किया तो हथियार बरामद हुआ, उन्होंने बताया कि मोहम्मद ननकू और उनके पुत्र मोहम्मद महबूब के घर से 3 थ्रीनट, 2 मासकेट,1अर्धनिर्मित पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,2 मोबाइल के साथ 1 लाख 43 हजार रुपये नगदी बरामद किया है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details