बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की मदद से शुरू की फूलों की खेती, किसानों को हो रहा है मुनाफा - Benefits of marigold farming

लॉकडाउन में खगड़िया के किसान गेंदे के फूल की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी सीख उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से ली.

khagaria
khagaria

By

Published : Jun 6, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:25 PM IST

खगड़िया: एक तरफ लॉकडाउन की वजह से किसान हताश और परेशान दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खगड़िया के किसान आम दिनों की तरह आज भी खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. इन किसानों पर लॉकडाउन का कोई बुरा असर पड़ता नहीं दिख रहा है. यहां के किसान गेंदे की फूल की खेती कर रहे हैं, जिससे इन्हें काफी अच्छी कमाई मिल रही है.

किसानों को हो रहा मुनाफा

जिले के किसानों ने अपनी तरकीब से ये दिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कम लागत में मुनाफे की खेती की जा सकती है. इन्हीं में से एक हैं राजेन्द्र चैरसिया, जो सोशल मीडिया के माध्यम से गेंदे के फूल की खेती कर रहे हैं और कम लागत में अच्छी फसल होने की उम्मीद भी जता रहे हैं.

पूरे साल बाजार में इसकी डिमांड रहती है

गेंदे की फूल की खेती से फायदा
मथुरापुर गांव के किसान राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया गेंदे की फूल की खेती पहले भी किया करते थे. उस समय उन्होंने बहुत कम जगह में खेती कर नया शोध किया और वो शोध पूरी तरह से सफल रहा. इसका ही नतीजा है कि आज के समय में राजनेद्र चैरसिया कई एकड़ में फूल की खेती कर रहे हैं. इसकी सीख उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से ली.

गेंदे के फूल की खेती

पहले करते थे सब्जी की खेती
राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि पहले उन्होंने लगातार 7 साल तक सब्जी की खेती की थी. लेकिन, सब्जी की खेती में चोरों का आतंक होता था. जस वजह से उन्हें बहुत नुकसान हो रहा था. इससे परेशान हो कर ही उन्होंने फूलों की खेती करने का विचार किया और इस पर काम भी शुरू कर दिया. इसके अलावा उन्होंने क जानकार किसानों से भी इस बारे में राय ली.

देखें रिपोर्ट

गेंदे के फूल की खेती के हैं कई फायदे

  • इस फसल या बागबानी को जानवर नहीं खाते
  • इस खेती में चोरी का डर नहीं होता
  • ट्रांसपोर्टेशन में ज्यादा खर्च नहीं होता, क्योंकि इसका वजन हल्का होता है
  • अपनी निजी वाहन से भी इसे बाजार में बेचने के लिए ले जा सकते हैं
  • पूरे साल बाजार में इसकी डिमांड रहती है
  • एक बार खेत में फूल आ गए तो उसको कई बार तोड़ सकते हैं
Last Updated : Jun 6, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details