बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की मदद से खेती सीख रहे किसान, कृषि वैज्ञानिक ने की प्रशंसा

किसान राजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से सब्जी की खेती करता आ रहा है. सब्जी की खेती में चोरों के आतंक से वो काफी परेशान था. अंत में उसने यूट्यूब का सहारा लिया और गेंदे की खेती शुरू की.

khagaria
खेत

By

Published : Jan 12, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 12:00 PM IST

खगड़िया: सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर हम सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं. लेकिन, खगड़िया के एक किसान ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि खेती करने के लिए भी किया जा सकता है. जिला के मथुरापुर गांव का किसान राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब की मदद से कम लागत में गेंदे की खेती शुरू की है और कम लागत में ही वो अच्छी आमदनी कर रहा है.

यूट्यूब की मदद से शुरू की खेती
किसान राजेंद्र प्रसाद ने कुछ महीने पहले गेंदे के फूल की खेती शुरू की थी. लेकिन, भारी बारिश की वजह से उसकी सारी फसल नष्ट होने लगी थी, जिसके बाद उसे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब की मदद ली. यूट्यूब के एक वीडियो में मिले टिप्स की मदद से किसान ने वापस से गेंदे की फसल लगाई. इस बार उसने उस वीडियो से सीखकर घर के आंगन में बगबानी लगाई. जब फूल बड़ा हुआ, तो उसका बीज बनाकर उसने वापस खेत में डाला. नतीजा ये है कि बिना पानी और खाद के इस बार अच्छी मात्रा में पौधे उगे.

पेश है रिपोर्ट

चोरों से था परेशान
किसान राजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से सब्जी की खेती करता आ रहा है. सब्जी की खेती में चोरों के आतंक से वो काफी परेशान था. चोरों की वजह से काफी नुकसान का सामना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब का सहारा लिया और गेंदे की खेती शुरू की.

आंगन में की गंदे के फूल की बागबानी

कृषि वैज्ञानिक ने काम को सराहा
कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने इस किसान के काम को सराहते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र को ऐसे किसान की जरूरत है. ये जिला के किसान के लिए प्रेरणा के श्रोत बनेंगे. उन्होंने राजेंद्र को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-टीवी में देखकर शुरू की पपीते की खेती, आज कमा रहे हैं लाखों रुपये सलाना

Last Updated : Jan 12, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details