खगड़िया: सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर हम सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं. लेकिन, खगड़िया के एक किसान ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि खेती करने के लिए भी किया जा सकता है. जिला के मथुरापुर गांव का किसान राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब की मदद से कम लागत में गेंदे की खेती शुरू की है और कम लागत में ही वो अच्छी आमदनी कर रहा है.
यूट्यूब की मदद से शुरू की खेती
किसान राजेंद्र प्रसाद ने कुछ महीने पहले गेंदे के फूल की खेती शुरू की थी. लेकिन, भारी बारिश की वजह से उसकी सारी फसल नष्ट होने लगी थी, जिसके बाद उसे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब की मदद ली. यूट्यूब के एक वीडियो में मिले टिप्स की मदद से किसान ने वापस से गेंदे की फसल लगाई. इस बार उसने उस वीडियो से सीखकर घर के आंगन में बगबानी लगाई. जब फूल बड़ा हुआ, तो उसका बीज बनाकर उसने वापस खेत में डाला. नतीजा ये है कि बिना पानी और खाद के इस बार अच्छी मात्रा में पौधे उगे.