बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: विरोधी को फंसाने की खातिर चाचा-भतीजा ने रची अपहरण की साजिश - फर्जी अपहरण का मामला

भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मामला फर्जी है.

fake kidnapping case took in khagaria
खगड़िया में फर्जी अपहरण

By

Published : Jan 2, 2020, 3:26 PM IST

खगड़िया: जिले में एक युवक के फर्जी अपहरण का मामला सामने आया है. जिसका उद्भेदन जिले की गोगरी थाना पुलिस ने किया है. दरअसल, साजिश कर्ता ने विरोधी को फंसाने के कारण अपहरण का झूठा खेल रचा था. बता दें कि साजिश कर्ता गोगरी थाना का चौकीदार है.

चाचा-भतीजा ने रचा पूरा खेल
अपहृत विरेन्द्र चौकिदार का भतीजा है. जहां जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले चाचा और भतीजा ने मिलकर अपहरण का नाटक किया. फिर 2 दिन बाद जिले के हरिजन थाना पहुंचकर विरेंद्र ने खुद ये बताया कि वह अपहरणकर्ता के चंगुल से भाग निकला है.

चाचा-भतीजा ने किया अपहरण का नाटक

पुलिस करेगी कार्रवाई
भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मामला फर्जी है. फिलहाल गोगरी थाना के डीएसपी पी के झा ने साजिश कर्ता चौकीदार पर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details