बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria News: फर्जी दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी और नियुक्ति पत्र बरामद - Etv Bharat Bihar

बिहार के खगड़िया में फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी दारोगा अजय कुमार सुपौल जिले का रहने वाला है, जो खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. खुद को दारोगा बताता था. पुलिस ने उसके पास से वर्दी और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 7:11 PM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया से बड़ी खबर सामने आई है. खगड़िया पुलिस ने फर्जी दारोगा (Khagaria Fake inspector) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार फर्जी दारोगा बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है. युवक की पहचान जिले के अजय कुमार के रूप में हुई है. खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है, जिसके बाद पूरा मामला परत दर परत खुलते चला गया.

यह भी पढ़ेंःबिहार में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, सायरन वाली स्कॉर्पियो से करता था अवैध वसूली

लोगों की सूचना पर छापेमारीः बताते चलें कि पहले भी खगड़िया में फर्जी दारोगा की गिरफ्तारी होती रही है. अजय कुमार से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह के सुपौल जिले का रहने वाले है. हाल के कुछ समय से ही जेल रोड में किराए के मकान में रहकर आम लोगों को अपने आप को दारोगा बता रहा था. स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ तो चित्रगुप्त नगर के थाना प्रभारी संजीव कुमार को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस सूचना का सत्यापन करने के बाद छापेमारी कर एसएचओ संजीव कुमार ने अजय को हिरासत में ले लिया.

फर्जी नियुक्ति पत्र बरामदः पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अजय ने अपने फर्जीवाड़े को कबूल लिया. अजय के पास से पुलिस की वर्दी, जूता, आधार कार्ड, और फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद किया गया है. इस बाबत चित्रगुप्त नगर के एसएचओ संजीव कुमार ने मोबाइल पर बताया कि पूरा मामला संज्ञान में आते ही फर्जी दारोगा अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस के द्वारा फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किए जाने के बाद जिले में चर्चा शुरू हो गई है. लोगों में चर्चा है कि आखिर खगड़िया में ही बार-बार फर्जी दारोगा क्यों गिरफ्तार हो रहे हैं?

"एक फर्जी दारोगा के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मामले का सत्यापन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई. जिसमें सुपौल जिले के अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. अजय खुद को दारोगा बता रहा था. आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, जूता, आधार कार्ड, और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया गया है."- संजीव कुमार, एसएचओ ,चित्रगुप्त नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details