खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में नकली खाद (Fake Fertilizer) बनाकर बाजार में सप्लाई करने वाले अंतरजिला गिरोह का कृषि विभाग के अधिकारियों और मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस मामले में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं और फैक्ट्री सील (Factory Seal) कर ट्रक भी जब्त किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप व्याप्त है.
यह भी पढ़ें -अक्टूबर में आई बाढ़ से धान की फसल बर्बाद, किसानों ने की सरकार से मुआवजे की मांग
मामला जिला के संसारपुर गांव का है. यहां कृषि विभाग और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. नकली खाद फैक्ट्री में सैकड़ों की संख्या में तैयार खाद के बोरे, खाद बनाने के उपकरण, केमिकल आदि जब्त किए गए हैं. साथ ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, फैक्ट्री में मौजूद एक ट्रक को जब्त करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से विभाग को ये सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली खाद कारखाने का संचालन किया जा रहा है. आज जब पुख्ता जानकारी मिली तो कठोर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री सील करते हुए भारी मात्रा में तैयार नकली खाद और बनाने के उपकरण समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें -किसानों पर दोहरी मार, धान के खेतों में पानी घुसने से फसल बर्बाद, रबी फसल में देरी की भी चिंता