खगड़िया: जिले के बेलदौर में कोसी और बागमती नदी की तेज धार से काफी तेज गति से कटाव हो रहा है. इसको लेकर युवा शक्ति के सदस्य और ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय पहुंचकर डीएम अनिरुद्ध कुमार को पत्र देकर कटाव रोकने की गुहार लगाई.
खगड़िया: कोसी और बागमती नदी से कटाव शुरू, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
कोसी और बागमती नदी से जिले में फिर से कटाव शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम अनिरुद्ध कुमार को पत्र लिखकर कटाव निरोधी कार्य करने की गुहार लगाई.
'जल्द हो कटाव निरोधी कार्य'
कटाव को लेकर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि कोसी और बागमती नदी से बेलदौर प्रखंड के पंसलवा और बेलौठ पंचायत के पास कटाव हो रहा है. कटाव काफी पहले से होते आ रहा है. अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो, सड़क कट कर नदी में समा जाएगी. जिससे लगभग 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी.
जिला प्रशासन बनाए हुए मामले पर नजर- डीएम
इस मामले पर डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि कटाव पर जिला प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है. जल्द ही संबंधित विभाग के इंजीनियर से मुआयना करवाया जाएगा. इसके बाद एस्टीमेट बनवाकर भेज दिया जाएगा.