बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़: अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार - Three Criminal Arrested With Ebrar In khagaria

खगड़िया में कुख्यात नक्सली इबो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसपर पिछले दो सालों से कौसर अली के हत्या का आरोप लगा हुआ था. उसके साथ ही 2 और लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उन तीनों से पूछताछ जारी है. पढे़ं पूरी खबर..

खगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़
खगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Dec 1, 2022, 8:07 AM IST

खगड़िया: बिहार केखगड़िया में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी (STF And Police Joint Operation In Khagaria) में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण बहियार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात इबरार उर्फ इबो समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो देशी कट्टा, दो मस्कट और 46 राउंड जिंदा कारतूस के साथ खोखा बरामद किया गया है. कुख्यात अपराधी इबरार कौसर हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में CSP संचालक से लाखों की लूट.. पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम

कुख्यात अपराधी इबो गिरफ्तार: यह मामला बारुण बहियार का है. जहां एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इतमादी चौढ़ली दियारा में छापेमारी कर तत्कालीन मुखिया पति कौसर हत्याकांड मामले मे फरार चल रहे कुख्यात इबरार उर्फ इबो समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यहां गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ और अपराधियों के बीच हवाई फायरिंग भी हुई. जिसमें एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को पकड़ा और उनके पास मौजूद दो मस्केट, दो देशी कट्टा, 46 जिंदा कारतूस के साथ ही आधा दर्जन खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि इबो के साथ पकड़े गये अपराधियों में गांधीनगर के जियालाल शर्मा, लवण शर्मा है. उन अपराधियों पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं.

मुखिया पति मोहम्मद कौसर अली का हत्यारा गिरफ्तार: बीते 25 नवंबर 2020 को चौढ़ली मुखिया पति मोहम्मद कौसर अली की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया गया था. जिसके करीब दो सालों के बाद अपराधी फरार चल रहे थे. हालांकि पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. जिसके दो सालों के बाद इन कुख्यात अपराधियों को किसी नए वारदात को अंजाम देने की सूचना मिलने पर पुलिस ने कोसी नदी के पार दियरा पहुंची. जहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरु कर दी. वहीं एसटीएफ ने भी हवाई फायरिंग कर आत्मसमर्पण करवाया और गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के बारे में बेलदौर प्रभारी थानाध्यक्ष मुरारी सिंह ने जानकारी दिया.

ये भी पढ़ें - जमुई: हथियार के बल पर CSP संचालक से 1 लाख 40 हजार रुपये की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details