खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में एसटीएफ (STF) और खगड़िया पुलिस (Khagaria Police) के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो तरफा हुई गोलीबारी में नंद कुमार नामक अपराधी को गोली लग गई और अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मास्केट, दो देसी पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना जिले के अलौली थाना इलाके के भिखारी घाट की है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में पशु चिकित्सक के घर हुए डकैती कांड का खुलासा, लूट के सामान के साथ चार गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अपराधी नंद कुमार फरिकया में बीते दो दशकों तक आतंक का साम्राज्य कायम करने वाले रामानंद यादव के गिरोह का सदस्य है. रामानंद यादव गिरोह के सदस्य रहे पप्पू यादव गिरोह के साथ एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पप्पू यादव गिरोह का सदस्य नंद कुमार यादव गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक नंद कुमार को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.