खगड़िया:हर घर बिजली योजना लगभग पूरी हो चुकी है. ये योजना उन चुनिंदा योजनाओं में से है जो धरातल पर पूरी हुई है. अब सरकार इस से मिलती जुलती एक नई योजना चला रही है 'हर खेत बिजली'. यह योजना किसानों के लिए है. इस से किसान बिजली मोटर से खेतों का पटवन करेंगे और डीजल की महंगाई से छुटकारा पाएंगे.
दो करोड़ की लागत से बन रहा पावर स्टेशन
खगड़िया जिला में इस योजना के तहत जोरों से काम हो रहा है. एक सब स्टेशन चौथम प्रखंड के मालपा धुतौली में 2 करोड़ की लागत से लग रहा है. वहीं, बिजली विभाग के इंजीनियर बताते हैं कि इस बिजली सब स्टेशन के लगने से यहां की 50 हजार की आबादी लाभावन्तित होगी. इस साल के मई या जून तक बिजली आपूर्ती चालू हो जायेगी और किसानों को सीधा खेत में बिजली दी जायेगी.