खगड़िया:चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड नियमों को सख्ती से पालन करने को लेकर सभी प्रत्याशियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. लेकिन प्रत्याशी खुलेआम कोविड नियमों के उल्लंघन करते हुए नजर आ रहें हैं.
लोजपा प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं बच्चे
चुनाव आयोग के द्वारा बिहार बिधानसभा चुनाव में कोविड नियमों को सख्ती से पालन करने को लेकर सभी प्रत्याशियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. लेकिन प्रत्याशी खुलेआम कोविड नियमों के उल्लंघन करते हुए नजर आ रहें हैं. खगड़िया विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी रेणु कुशवाहा खुद भी मास्क नहीं पहनी हैं और उनके द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में छोटे-छोटे बच्चों को चुनाव प्रचार में उतारा गया है.
कोरोना की खुलेआम अनदेखी, बिना मास्क के हो रहा चुनाव प्रचार - Khagaria today news
बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना नियमों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद भी कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. खगड़िया में लोजपा प्रत्याशी द्वारा भी बिना मास्क लगाए चुनाव प्रचार किया गया. इतना ही नहीं लोजपा प्रत्याशी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को भी चुनाव प्रचार में उतारा गया.
![कोरोना की खुलेआम अनदेखी, बिना मास्क के हो रहा चुनाव प्रचार बिहार विधानसभा चुना.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9362248-thumbnail-3x2-imagee.jpg)
बिहार विधानसभा चुना.
कोविड नियमों का हो रहा उल्लंघन
कोरोना संक्रमण के डर से सरकार छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूल को बंद रखा गया है. लेकिन यह बच्चे चुनाव प्रचार करते कर रहे हैं. बच्चे जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और हाथों में पंपलेट और माथे पर प्रत्याशी के प्रचार की टोपी पहने प्रचार भी कर रहे हैं. जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चे चुनाव प्रचार में आ रहे हैं उससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि कोविड नियमों का किस तरह से मजाक उड़ाया जा रहा है.