बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू का असर, PM की अपील का खगड़िया के लोगों ने किया दिल से स्वागत - khagriya

इस जनता कर्फ्यू को लेकर जिले में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने घरों में इस कर्फ्यू के समर्थन में रुके हुए है. शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Mar 22, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:03 AM IST

खगड़िया:जिलेमें भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा जा रहा है. खगड़िया बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के मुख्य बाजार और राजेन्द्र चौक का बाजार जहां हमेशा भीड़ दिखाई देती थी. वहां की सभी दुकानें बंद है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
बता दें कि जिले में इस जनता कर्फ्यू को लेकर दुकानदारों ने खुद से ही दुकन को बंद कर दिया. वहीं, सब्जी मंडी, पेट्रोलपंप और मंदिरों सभी जगहों को बंद कर दिया गया है. कुल मिला कर पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का शहर से लेकर गांव तक में व्यापक असर सुबह से ही देखा जा रहा है. लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. लोग अपने घरों में सेफ महसूस कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

लोगों ने दिया समर्थन
स्थानीय लोगों का कहना है कि वैश्विक महामारी नॉवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू का समर्थंन करना चाहिए. हर लोगों को इस कर्फ्यू का समर्थंन करना चाहिए. बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

जनता कर्फ्यू को समर्थन भीड़ वाले इलाके में नहीं हैं लोग
Last Updated : Mar 23, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details