खगड़िया: जिले के सोनवर्षा गांव में एक शराबी पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद पति ने खुद अपना भी गला काटने का प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
खगड़िया: शराबी पति ने की पहले पत्नी की हत्या, फिर खुद गला काटकर किया आत्महत्या का प्रयास - khagaria news
पति-पत्नी में हुए आपसी विवाद में बात बढ़ गई. जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा.
लोगों ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि शराबी पति ने पत्नी के साथ हुए आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद का भी गला काटने लगा. लेकिन लोगों ने आकर पति राजेश सहनी की जान बचा ली. हालांकि अभी उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पत्नी को करता था प्रताड़ित
मृतक के परिजन ने बताया कि अमित सहनी शराब के नशे में अपनी पत्नी सरिता देवी को हमेशा प्रताड़ित करता था. इसी चलते पति-पत्नी में हुए आपसी विवाद में बात बढ़ गई. जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.