खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले के अलौली प्रखण्ड के कोकराहा मध्य विद्यालय (Kokraha Middle School Khagaria) से अंजनी कुमार नामक एक शिक्षक को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. शिक्षक का मौके पर ब्रेथ एनलाईजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि (Drunk Teacher Arrested In Khagaria) हुई है. आरोपित शराबी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान जब शिक्षक से पूछा गया कि क्या आप रोज शराब पीते है. तो उन्होंने कहा कि 'अभी नहीं पीये हैं, लेकिन शाम में जरूर लगाते हैं.'
ये भी पढ़ें-नवादाः शराब के नशे की हालत में शिक्षक गिरफ्तार, दो अन्य लोग भी चढ़े पुलिस के हत्थे
खगड़िया में शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक गिरफ्तार : दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से शराबी शिक्षक से परेशान थे. शनिवार को जिला परिषद सदस्य रजनीकांत द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने शिक्षक द्वारा शराब पीकर विद्यालय आने शिकायत भी की थी. जिसके बाद जिला परिषद सदस्य रजनीकांत ने ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल में तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग भी की थी.