खगड़िया: जिले में पुलिस ने गुरुवार को सरकारी प्राथमिक स्कूल के एक हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में हंगामा कर रहा था. लिहाजा ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया.
नशे में घुत होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - खगड़िया के बेलदौर थाना के चकमनिया हरिजन टोला
खगड़िया के बेलदौर थाना के चकमनिया हरिजन टोला के प्राथमिक विद्यालय में एक हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोगों का आरोप है कि शराबी हेडमास्टर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आया था.
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर
मामला बेलदौर थाना के चकमनिया हरिजन टोला के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां एक शराबी हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूल के हेडमास्टर दिवाकर कुमार रोजाना शराब पीकर स्कूल आते हैं. गुरुवार को भी वह नशे में धुत होकर स्कूल आये और हंगामा करने लगे. पहले वो स्कूल की रसोईये से उलझा, फिर हंगामा करते हुए ताला लगाकर स्कूल बंद करने की कोशिश करने लगा.
शराबी हेडमास्टर की हुई गिरफ्तारी
हेडमास्टर के इस तरह हंगामा करने से छात्रों ने घबराकर अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर पहले तो हेडमास्टर को शांत कराया. फिर इसकी सूचना बेलदौर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर नशे में धुत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर थाना ले गई. पुलिस ने बताया कि शराबी हेडमास्टर के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.