खगड़िया: जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया. हालांकि मंगलवार को बारिश रुकने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. भारी बारिश के कारण शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया था. लेकिन अब नगर निगम के कर्मी जगह-जगह मोटर लगाकर पानी की निकासी कर रहे हैं.
खगड़िया: मंगलवार को बारिश रुकने से थोड़ी राहत, जल निकासी में जुटा नगर निगम - खगड़िया
खगड़िया में बारिश बंद होने को नगर निगम के कर्मी जलजमाव की निकासी में जुट गये हैं. शहर में 30 पम्पसेट चलाकर पानी निकासी की जा रही है.
जलजमाव की हो रही निकासी
बताया जा रहा है कि पानी की निकासी के लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर 30 पम्पसेट चलाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दाननगर, मील रोड, पुरानी एसडीओ रोड सहित कई इलाकों में अभी भी भीषण जलजमाव है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फैल सकती है महामारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण नाले और बारिश का पानी एक हो गया है. इसके कारण पानी से अब बदबू आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर पानी की जल्द निकासी नहीं हुई तो लोगों में महामारी फैल सकती है.