खगड़िया:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर काबिज होने को लेकर अपराधियों की बंदूकें भी गरजने लगी हैं. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले का है. जहां पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके साथ ही भरी पंचायत में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan Shot Dead) सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
मामला बेलदौर थाना इलाके (Beldaur Police Station) के रोहियमा गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहियामा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड जवान हरबोल यादव और कृष्ण देव चौधरी के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है. ऐसे में दोनों ही पक्षों के माध्यम से पंचायत समिति पद पर दावेदारी दी जा रही थी. विवाद को बढ़ता देख पंचायत के लोगों ने सामुदायिक भवन में सुलह के लिए एक पंचायती बुलायी.
इस पंचायती में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और भरी पंचायत में गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान रिटायर्ड होमगार्ड जवान हरबोल यादव और कृष्ण देव चौधरी को गोली लग गई. जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके साथ ही दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.