बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में तीन दिनों से जारी डॉक्टरों का हड़ताल समाप्त - khagaria latest news

दो दिन पहले अस्पताल में सर्प दंश का एक मरीज आया था. जिसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर अशोक प्रसाद पर आरोप लगाया था कि, डॉक्टर ने मरीज को जिंदा ही मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों का हड़ताल समाप्त

By

Published : Aug 24, 2019, 11:15 PM IST

खगड़िया: जिले में सदर अस्पताल में तीन दिनों से जारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई. डॉक्टर और अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ और दुर्व्यवहार के विरोध में हड़ताल पर चले गए थे. यह हड़ताल जिले के डीएम अनिरुद्ध कुमार और एसपी मीनू कुमारी की पहल के बाद खत्म हुई.

डीएम अनिरुद्ध कुमार और एसपी मीनू कुमारी

परिजनों ने डॉक्टरों से किया था दुर्व्यवहार
दरअसल, दो दिन पहले अस्पताल में सर्प दंश का एक मरीज आया था. जिसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर अशोक प्रसाद आरोप लगाया था की, डॉक्टर ने मरीज को जिंदा ही मृत घोषित कर दिया और इस बात को लेकर अस्पताल में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

डीएम और डॉक्टरों के बीच चली लंबी बातचीत
हड़ताल के बाद जिले के डीएम और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन दिनेश कुमार निर्मल के बीच लंबी बातचीत चली. जिसमें डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा की मांग की गई. इस बाबत सिविल सर्जन ने कहा कि हमारी प्रमुख 4 मांगें थीं जो पूरी हो गई हैं, इसलिए अस्पताल के सभी डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस ले रहें हैं.

डीएम अनिरुद्ध कुमार

ये थीं प्रमुख मांगें

  • अस्पताल में 24 घंटे हथियार के साथ पुलिस बल मौजूद रहे.
  • 24 घंटे एक पुलिस अधिकारी की ड्यूटी.
  • नजदीकी थाना अस्पताल के घटना में सक्रिय रहे.
  • मारपीट करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details