बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: DM ने पारा मिलिट्री फोर्स के आवास स्थल का किया निरीक्षण - आवास स्थल का निरीक्षण

खगड़िया में डीएम और एसपी ने पारा मिलिट्री फोर्स के आवास स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आवासन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया.

khagaria
पारा मिलिट्री फोर्स

By

Published : Sep 28, 2020, 4:34 PM IST

खगड़िया:जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के संभावित आवास स्थल का डीएम और एसपी ने वरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

डीएम ने दिया निर्देश
डीएम आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने संयुक्त रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा चौथम में बनाये जा रहे सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के आवास स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में कमरों की संख्या, विद्यालय तक आवागमन की सुविधा, आवासन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
इसके साथ ही डीएम ने पिपरा स्थित विधानसभा आम निर्वाचन के लिए बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया. डीएम पिपरा स्थित डिस्पैच सेंटर पर की जा रही व्यवस्था का मुआयना किया. साथ ही आवश्यक व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने का निर्देशि दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details